Wednesday, April 11, 2012

गलती से भी हुई गलती का परिणाम असली होता हैं !

 गलती से भी हुई गलती का परिणाम असली होता हैं !

मैं , मेरी  माँ  और मेरी छः वर्षिया बिटिया , ' सुम्मी ' अपने एक दोस्त के घर गये थे । उस दिन  उनके लड़के ' कृष्णा ' का जन्म दिन था । दिन भर धमाल मचती रही । शाम मे मैने देखा कि वो  बड़ी गुमशुम सी,  स्वभाव के विपरीत,  शांत बैठी हैं । लाख पुछा कि कुछ हुआ  हैं  क्या या कि किसी बच्चे से झगड़ा हुआ हैं पर उसने कुछ नही कहा उल्टा  सोने के लिये बोलने लगी । मैने भी सोचा कि सुबह से खेल रही है थक गयी  होगी पर मन इस बात को मानने को तैयार नही हो पा  रहा था ।

Friday, April 6, 2012

हनुमत् स्तुति

    हनुमत् स्तुति

हे  हनुमान बजरंग बली महावीर धीर ज्ञानी हो ।
संकट मोचक दृढ़व्रती रघुवीर भक्त शिरोमणि हो ॥
आञ्जनेय महाकाय महाबली पवन वेग धारी हो ।
पवन  पुत्र  रुद्रावतार   साकार  ब्रम्हचारी  हो ॥
रामायण  के  रत्न  केसरी  नन्दन वेद ब्रती हो ।
हे  परंतप  स्थितिप्रज्ञ  अति  वीर गदाधारी हो ॥
असुर निकन्दन रघुनन्दन  श्री राम अनुगामी हो ।
पुज्यनीय सिया राम सहित अप्रितम बलशाली हो ॥

       ........ अश्विनी कुमार तिवारी ( 06.04.2012 )