मेरे बारे मे

मैं, अश्विनी कुमार तिवारी, एक सरल, सीधा और साधरण स्वभाव का भारतीय नागरिक हूँ । मुझे अपनी भाषा , संस्कृति और देश से प्यार और लगाव हैं । मुझे सार्थक बातें करना पसन्द है और इस ब्लाग के जरिये लोगो से जुड़ने और बातें करने का बस एक छोटा ये प्रयास भर हैं ।
चाय या काफी की दुकानो या गाँव के स्कूल के खुले मैदान में बैठ कर जो हम भारतीयोँ की जो स्वाभाविक गप्पे हाँकने की परम्परा थी जो आज के माहौल मे कही खो सी गयी है ये उसी धारा को एक मंच प्रदान करने का छोटा सा प्रयास हैं ।
अगर आपके मन के किसी कोने मे यदि एक छोटी सी खिड़की भी खुली और जिन्दगी की आपाधापी मे आपके दीमाग को जरा भी सुकून मिला तो अपना प्रयास सफल होता हुआ समझूंगा ।

3 comments:

  1. Hi Ashwini,

    Today I visited Your "Kiran" n found its Excellent.

    Keep it up Dear.

    Yours
    Lovingly,

    Swapan Kumar Chatterjee

    ReplyDelete
  2. तिवारि बाबा आप और बहुत सारा कविताये प्रस्तुत करे!

    ReplyDelete
  3. अश्वनी जी नमस्कार, मैं बंटी राजा पेशे से हिंदी विषय का शिक्षक हूँ। आपकी 'किरन' ने मुझे एक नई किरण दिखाई है जिसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद। भविष्य में भी आपसे सहयोग की अपेक्षा है

    ReplyDelete