Saturday, January 14, 2017

उनीदी भोर





उनीदी भोर
-----------

माथे पर उगता सा सूरज ,
कान्धे पर है रात विभोर ।
सपनों की प्राची से जगती ,
कैसी सुघड़ उनीदी भोर ॥

स्मितहास पाटल अधरों पर ,
वंकिमभृकुटी, चितवन कोर ।
कुंतलघन आनन यूँ भासित ,
उत्कंठित चन्दा लख चकोर ॥

हरित वसन, पहन वसुन्धरा ,
किलक उठी कलिका चहुँओर ।
मुदित सुधारस आनन छलका ,
पुलक उठा शिशु निश्छलकोर ॥

कुछ कथा अकथ की व्याकुल ,
अंतर मन पट को हिलकोर ।
उद्भासित करने से बची रही ,
स्वप्निल सी संयमित भोर ॥


------  अश्विनी कुमार तिवारी ( 14/01/2017)

No comments:

Post a Comment